मध्य प्रदेश
आवास योजना से श्री अरविन्द के पक्के मकान की राह हुई आसान
टीकमगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़खेरा जनपद पंचायत जतारा निवासी श्री अरविन्द यादव के स्वयं का मकान बनाने की राह आसान हुई है। उन्होंने कहा कि अब मैं अपना स्वयं का मकान बनाकर परिवार का अच्छे से लालन-पालन कर सकूंगा।
श्री अरविन्द ने बताया कि वह सालों से कच्चे मकान में निवास कर रह थे। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में कच्चे मकान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। घर में पानी भर जाता था लेकिन अब पक्का मकान बन जाने के बाद उनकी यह परेशानी भी दूर हो गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत उन्हें योजना का लाभ मिला और अब वह पक्के मकान का निर्माण कराने के बाद काफी खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।