विद्यालय भवन के अभाव में पढ़ाई प्रभावित न हो, ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर , जानकारी करें प्रस्तुत – कलेक्टर श्री आर्य
सागर/ विद्यालय भवन के अभाव में पढ़ाई प्रभावित न हो, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर जानकारी प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी विद्यालय में भवन के अभाव में पढ़ाई प्रभावित न हो एवं छात्र-छात्राओं को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए तत्काल तीन दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी जानकारी एकत्र कर प्रस्तुत करें। जिससे शासन स्तर पर जानकारी प्रस्तुत कर भवन स्वीकृति हेतु आवेदन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विद्यालय में जगह का अभाव है तो राजस्व विभाग के माध्यम से उस विद्यालय को तत्काल जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वहां भवन तैयार कराया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षतिग्रस्त भवन में विद्यालय संचालित न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मौके पर ही अपर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी को निर्देश दिए कि गौरझामर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए अनुविभागीय अधिकारी देवरी के माध्यम से गौरझामर में जगह चिन्हित की जावे जिससे वहां नया भवन तैयार कराया जा सके। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 3 दिवस के अंदर जानकारी प्रस्तुत करें।