News
डेयरी संचालकों को प्लाट आवंटन हेतु राषि जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी
सागर/ नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र की डेयरियों को विस्थापित करने हेतु रतौना में पहले-आओ, पहले पाओ योजना के तहत् प्लाट आवंटन हेतु नगर निगम कार्यालय में डेयरी संचालकों से राषि जमा करायी जा रही है जिसके तहत् 28 फरवरी को प्लाट आवंटन हेतु राषि जमा करने की अंतिम तिथि है। अभी तक 87 डेयरी संचालकों द्वारा राषि जमा की गई है जिन डेयरी संचालकों द्वारा अभी राषि जमा नहीं की गई है वे मंगलवार 28 फरवरी को प्लाट आवंटन हेतु राषि जमा कर देंवे। 1 मार्च को जिन डेयरी संचालकों द्वारा राषि जमा की गई है उन्हें पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत् प्लाट आवंटन की कार्यवाही की जावेगी।