रंग का त्यौहार होली पूरे भाईचारे धार्मिक सद्भाव के साथ मनाएं, नशा न करें – पुलिस अधीक्षक श्री नायक
अनजान व्यक्तियों के साथ न खेले रंग सभी त्योहार पूरे सौहाद्र एवं भाईचारे के साथ मनाएं - कलेक्टर श्री आर्य
सागर/ किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ रंग न खेलें और सभी धार्मिक त्यौहार पूरे सौहाद्र एवं सद्भाव के साथ मनाएं। उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला शांति समिति की बैठक में व्यक्त किए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं शांति समिति के सदस्य, नगर पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि आने वाले समय में हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण त्यौहार हैं। इन त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ संपन्न कराएं और किसी भी अनजान व्यक्ति को रंग न लगाएं। उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्ति को रंग लगाने से विवाद की स्थिति निर्मित होती है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि होलिका दहन अपने पारंपरिक स्थान एवं तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थानों पर साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि सभी वाहन रैलियों एवं चल समारोह के लिए अनुमति अवश्य प्राप्त करें एवं अनुमति में दी जाने वाली शर्तों का पालन करें।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त पुलिस अधिकारियों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समय परीक्षा का समय चल रहा है किसी भी स्थिति में मैरिज गार्डन एवं अन्य समारोह में डीजे का उपयोग न हो। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार तेज गति से बजने वाले वाद्य यंत्र भी प्रतिबंधित रहे इसकी लगातार मानिटरिंग की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि होलिका दहन के समय फायर ब्रिगेड अलग-अलग स्थानों पर रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के समय विद्युत तारों का विशेष ध्यान रखा जावे।
पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने कहा कि सभी त्यौहार पूरे भाईचारे हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी चल समारोह एवं वाहन रैली में नशा का उपयोग न करें एवं वाहन रैली में केवल दो व्यक्ति सीमित गति से ही वाहनों को चलाएं। वाहन रैली निर्धारित मार्ग से ही निकाली जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने निर्देश दिए कि समस्त होलिका दहन समितियां एवं वाहन रैली समितियां संबंधित थानों में जाकर अनुमति ले एवं रैली एवं चल समारोह में चलने वाले व्यक्तियों की जानकारी भी लिखित में देवें । पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि धुड़ेरी एवं रंग पंचमी के दिन निकलने वाली चल समारोह में किसी भी प्रकार का नशा का सेवन न करें और अपने अपने वाहन सीमित गति से चलाएं। इसके साथ ही तेज गति से स्पीकर आदि न चलाएं।