सागर

कलेक्टर श्री दीपक आर्य  ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की परीक्षाओं का  किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

919 परीक्षार्थी अनुपस्थित, 4 नकल प्रकरण बने

सागर/ कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं के का परीक्षा केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र अध्यक्ष से कहा कि केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार लोग जमा न  हो। उन्होंने कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त परीक्षा में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को प्रवेश पत्र गले में पहनने के लिए निर्देश भी दिए.।
अपर कलेक्टर श्रीमती सपना तिपाठी ने भी कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि एक मार्च को 139 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा दसवीं के प्रश्न पत्र में 34704 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें से 33785 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस प्रकार 919 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर उड़न दस्तों का गठन किया गया है। सभी उड़न दस्तों ने 39 निरीक्षण किए, जिसमें मालथौन में एक नकल प्रकरण बनाया गया जबकि शाहगढ़ में तीन नकल प्रकरण बनाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button