News
चना, मसूर व सरसों का पंजीयन कार्य अब दस मार्च तक
सागर/ समर्थन मूल्य पर चना, मसूर व सरसो के विक्रय हेतु पंजीयन कराने की अवधि में वृद्धि की गई है, जिसके अनुसार अब पूर्व उल्लेखित तीनों फसलों के लिए कृषकबंधु दस मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए विभाग के उप संचालक ने बताया कि रबी वर्ष 2022-23 विपणन वर्ष 2023-24 में ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन अब दस मार्च तक कर सकेंगे। जिले के ऐेसे कृषकबंधु जिनके द्वारा चना, मसूर एवं सरसो की फसल ली गई है और वे समर्थन मूल्य पर विक्रय करना चाह रहे है, इसके लिए पंजीयन अतिआवश्यक है। यह कार्य दस मार्च तक अनिवार्य रूप से कराने का आग्रह किया गया है।