सागर
ABVP ने आयोजित की भारत माता की आरती एवं श्रदांजलि सभा
sagar/ पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को याद करते हुए,विद्यार्थी परिषद ने सिविल लाइन्स, कालीचरण चौराहा पर भारत माता की आरती एवं श्रदांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के पश्चात अमर शाहिद कालीचरण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक युवराज तोमर,नगर मंत्री शुभ शर्मा,अनुश्री,दीपाली,उत्कर्ष,उज्जवल,अमित,सूर्यकांत,देवेश,अंकित,वंश,वैभव,बाबू,आदर्श,साहिल,ईशान,वेदांत,स्पर्श,अमन,विवेक,प्रशांत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।