देश
AP-BJP, पार्षदों ने एक-दूसरे पर फेंकी बोतलें
नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में फिर से हंगामा हो गया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों के बीच झड़प भी हुई। स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव दौरान यह हंगामा हुआ है।इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया। केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि यह चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है।
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हंगामा करने और मेयर पर हमला करने का आरोप लगाया है। खबरों के मुताबिक पार्षदों ने एक-दूसरे पानी की बोतलें फेंकी। खबरों के मुताबिक हाथापाई तक की नौबत आ गई।