राजनांदगांव
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को शिवाजी जन्म उत्सव 2023 के रूप में मनाए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हिंदू हृदय सम्राट स्वराज एवं अखंड भारत की नींव रखने वाले वीर छत्रपति शिवाजी महाराज को आराध्य मानते हुए छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति द्वारा हर वर्ष 19 फरवरी को भव्य धार्मिक आयोजन किया जाता है। छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति द्वारा 2020 में महाराज की मूर्ति स्थापित करने की मांग राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख जी से की गई थी और समिति द्वारा निरंतर धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सनातनीयों के सम्मान में यह मूर्ति लगाने की मांग की जा रही थी ।
इस वर्ष नगर निगम द्वारा गुरुद्वारा के निकट फूड कोर्ट को शिवाजी पार्क नाम रखकर वहां 10 फिट के नीव के उपर छत्रपति शिवाजी महाराज की आदमकद की प्रतिमा का अनावरण की तैयारियां शुरू हो गई है।सूत्रों का कहना है कि 16 फरवरी को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शहर आगमन हो रहा है। उसी दिन मूर्ति का अनावरण उनके हाथों से होगा।
नगर निगम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति रखी जा रही है इसके पश्चात 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति द्वारा महाराज का राजतिलक एवं महाआरती कर प्रसादी वितरण एवं धार्मिक लाइट म्यूजिक शोव कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा जायगी । जिसके प्रचार हेतु समिति द्वारा शिवाजी जन्म उत्सव 2023 का पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के दौरान विभिन्न सनातन हिंदू धर्म प्रेमी, हिंदू संगठन एवं सामाजिक संगठन के प्रमुख उपस्थित थे सभी लोगों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देकर 16 एवं 19 दोनों दिन कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रण लिया है एवं माननीय महापौर हेमा देशमुख के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने राजनांदगांव में यह प्रतिमा स्थापित करने में अथक प्रयास किया।