राजनीतिक

कमलनाथ को धीरेंद्र शास्त्री का आया बुलावा, लगाएंगे बाबा के दरबार में हाजिरी

छतरपुर
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के दरबार जाने वाले हैं. कमलनाथ 13 फरवरी की सुबह 11 बजे बागेश्वर धाम वाले गढ़ा गांव पहुंचेंगे. यहां वो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था और इसी बाबत कमलनाथ बागेश्वर धाम जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरने के बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आ गए थे. धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 121 कन्याओं के विवाह का आयोजन कर रहे हैं. इसके लिए वो देश के तमाम साधु-संतों को भी निमंत्रण दे चुके हैं. पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री इसी कार्यक्रम के लिए संतों को निमंत्रण देने प्रयागराज पहुंचे थे.

मोटर साइकिल छोड़ कर सब कुछ गिफ्ट में देंगे धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री का कहना है की ये वो निर्धन बेटियां हैं, जिनके परिवार वाले इतने सक्षम नहीं हैं कि वो इनकी अच्छे से शादी कर सकें. 121 में से 72 बेटियां ऐसी हैं, जिनके माता-पिता नहीं हैं. इन बेटियों को गिफ्ट में मोटर साइकिल छोड़ फ्रीज़,टीवी ,कूलर सब कुछ दिया जाएगा. बागेश्वर धाम में ये चौथा मौक़ा है, जब निर्धन बेटियों का विवाह होगा .

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने उठाए थे सवाल

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सवाल उठाये थे . गोविंद सिंह ने कहा था की बाबा कोई चमत्कार नहीं दिखाते हैं . गोविंद सिंह पहले ऐसे कांग्रेस नेता थे जिन्होंने खुलकर धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया था. अब कांग्रेस के अध्यक्ष ही बागेश्वर धाम जा रहे है. ये पहला मौक़ा होगा जब कमलनाथ बागेश्वर धाम जाएंगे.

अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री को दी थी चुनौती

धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में कथा वाचन करते हैं. जहां एमपी और छत्तीसगढ़ में काफी समर्थक मौजूद हैं. उन पर अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव नेअंधविश्वाश फैलाने का आरोप लगाया था. नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के सह अध्यक्ष श्याम मानव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताया है.

देश के तमाम साधु-संतों को भी निमंत्रण दे चुके हैं धीरेंद्र शास्त्री

सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरने के बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आ गए थे। धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 121 कन्याओं के विवाह का आयोजन कर रहे हैं। इसके लिए वो देश के तमाम साधु-संतों को भी निमंत्रण दे चुके हैं। पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री इसी कार्यक्रम के लिए संतों को निमंत्रण देने प्रयागराज पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button