गुरु रंधावा ने याद की सबके पसंदीदा पंजाबी सिंगर गुरदास मान के साथ अपनी पहली मुलाकात
मुंबई
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के द कपिल शर्मा शो के इस वीकेंड के एपिसोड में संगीत, मस्ती और मसालेदार गपशप आपका इंतजार कर रहे हैं! शनिवार को, होस्ट कपिल शर्मा अपने डेब्यू म्यूजिÞक वीडियो 'अलोन' की टीम – गुरु रंधावा और योगिता बिहानी का स्वागत करेंगे। इसके अलावा, इस शाम में देसी म्यूजिÞकल तड़का लगाने के लिए सबके चहेते गायक 'पंजाबियां दी शान' गुरदास मान मौजूद होंगे। वो यादों की गलियों से गुजरते हुए गुरदास मान से अपनी पहली मुलाकात याद करते हुए कहते हैं, ह्लमुझे 2012 में गुरदास जी से हुई अपनी पहली मुलाकात याद है। उस दौरान मैं अमरिंदर गिल पाजी को एयरपोर्ट से लेने और छोड़ने जाता था। और चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक फार्म हाउस में जहां गुरदास मान हैं, वहां शूटिंग चल रही है। मैं सचमुच अमरिंदर भाई के पैरों पर गिर पड़ा और उनसे कहा कि मुझे अपने साथ ले चलो। मैंने तब एक गाना भी रिलीज नहीं किया था, इसलिए मुझे कोई नहीं जानता था। मैं शूटिंग के लिए गया और वहां मेरी मुलाकात गुरदास जी से हुई। ट्रैक्टर चलाते समय उनके गाने सुनने से लेकर शूट पर मिलने और अब उनके साथ एक ही मंच साझा करने तक का सफर कुछ ऐसा ही रहा है। द कपिल शर्मा शो का यह एपिसोड मेरी जिÞंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।