देश
बाज नहीं आ रहा Pakistan! सीमा पार से फिर आया ड्रोन, BSF ने पकड़ा ये खतरनाक सामान
फिरोजपुर
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीओपी मेगावाट उत्तर, सेक्टर फिरोजपुर, के एरिया में गत देर रात बीएसएफ के सीमा पर तैनात सतर्क जवानों ने गत देर रात पाकिस्तान की ओर से आसमान में उड़ते आते ड्रोन की मोमेंट देखी गई और उस पर फायरिंग की गई।
बाद में बीएसएफ के जवानों द्वारा उस एरिया में सर्च अभियान चलाया गया जहां से ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप में से एक पैकेट बरामद किया गया, जिसमें हेरोइन, 1 चीन निर्मित पिस्तौल, 4 कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई। वहीं हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है।