देश
रविवार को PM मोदी देंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का तोहफा, जानें 10 बड़ी बातें
करीब 1,386 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली और मुंबई को जोड़ेगा और यात्रा के समय को लगभग 12 घंटे कम कर देगा।
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का उद्घाटन करेंगे। करीब 1,386 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली और मुंबई को जोड़ेगा और यात्रा के समय को लगभग 12 घंटे कम कर देगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद कई शहरों के बीच की दूरी काफी घट जाएगी। पीएम मोदी के रविवार को सोहना-दौसा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय घटाकर 2 घंटे हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 5 राज्यों- दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में 15 हजार हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। आइए जानते हैं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की 10 बड़ी बातें, जो आपके फायदे की हैं।